*थाना गौतम नगर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर किया गिरफ्तार, पूछताछ करने पर चोरी का एक आपे व मोटरसाइकिल कुल कीमती- 241,000/- रूपये का माल बरामदभो
पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम चोरी , नकबजनी ,मादक पदार्थ तस्करी, मोबाईल चोरी , वाहन चोरी एवं अवैध शराब जैसे प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। मुखबिर की सूचना पर खबर मिली की छोला गणेश मंदिर तरफ से अब्दुल माजिद एक आटो में पांच सात पेटी शराब लेकर अिरफ नगर पुल की तरफ आने वाला है। सूचना पर विष्वास करते हुये तत्काल राहगीर गवाहन गोपाल यादव तथा भगवान दास वर्मा को लेकर मय स्टाफ सहित जे.पी. नगर तिराह पर स्टाफ को समझाकर छिपकर नाका बंदी कर खडे कर दिये थे कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने बताया एक व्यक्ति दो सफेद बोरियो में शराब लेकर जे. पी. नगर तिराहे तरफ आ रहा था पुलिस की गाडी देखकर आटो वाला यूनियन कारवाईड फूटी बाउण्ड्री के पास दोनो बोरी शराब की उतार कर आटो वापस लेकर चला गया एक व्यक्ति शराब की बोरियो पर वाउण्ड्री के किनारे छिप कर बैठा है।
सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहन के मोबाइल वाहन सहित यूनियन कारवाईड फूटी बाउन्ड्री के पास पहुचने पर देखा की एक व्यक्ति दो बोरियो पर बैठा है जैसे पुलिस को देखा घबरा गया जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अब्दलु माजिद पिता अब्दुल रउफ उम्र 42 साल निवासी- मकान नम्बर 95 गली नंबर 02 रिसालदार कालोनी डाक्टर सिंघई वाली गली थाना गौतम नगर होना बताया उसके कब्जे से प्राप्त दोनो बोरियो को हमराह साक्षी के समक्ष खोलकर कर पृथक पृथक चेक किया दो बोरी में कुल 350 क्वाटर प्लेन मदिरा जप्त किया । उक्त मात्रा में शराब कब्जे में रखने के संबंध में वैध लाईसेंस पूछा तो कोई लाईसेंस नही होना बताया आरोपी अवैध रूप से उपरोक्त शराब अपने कब्जे में रखा था जिसका कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से मौके पर उपस्थित गवाहान के समक्ष विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी अब्दुल माजिद को गिरफ्तार कर थाना गौतम नगर का अप0क्र0 620/19 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उससे पूछताछ करने पर थाना गौतम नगर का अपराध क्रमांक 419/19 धारा 379 भादवि. में चोरी गयी मो0 सा0 व अप. क्र. 619/19 धारा 379 भादवि. में चोरी गये आपे जप्त कर माल बरामद किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया। मान0 न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाकर न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया। आरोपी के पूर्व में थाना गौतम नगर में मारपीट , चोरी , अवैध छुरी रखना जैसे कुल 6 प्रकरण मामले पंजीबद्व है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण :-
आरोपी - अब्दलु माजिद पिता अब्दुल रउफ उम्र 42 साल निवासी- मकान नम्बर 95 गली नंबर,02 रिसालदार कालोनी डाक्टर सिंघई वाली गली थाना गौतम नगर
सराहनीय भूमिकाः-
थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा , उनि. सुरेन्द्र नाथ तिवारी , प्र.आर. जगदीष विष्वकर्मा प्र.आर. संतोष , आर. ओमप्रकाष , आर. विष्वजीत भार्गव द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।