हर सफलता में उनकी याद : स्वर्गवासी माता-पिता का अमिट आशीर्वाद
*लेखक : सन्तोष कुमार* कहते हैं जीवन की हर ऊँचाई किसी की दुआओं पर टिकी होती है। हर सफलता के पीछे कोई न कोई अदृश्य शक्ति होती है जो हमारे लिए ईश्वर से पहले प्रार्थना करती है। यही शक्ति होती है माता-पिता की दुआ और जब वे इस दुनिया में नहीं होते तब भी उनकी यादें,उनके संस्कार और उनका आशीर्वा…