शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर जारी
अब तक 574 से अधिक नमूने लिए गए
कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े के निर्देशन में " शुद्ध के लिए युद्ध " अभियान भोपाल जिले में जारी है। भोपाल जिला दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के 574 से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही करने में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दृष्टिगत भोपाल के विभिन्न रेस्तरां एवं किराना दुकानों पर नमूना लेने की कार्यवाही की गई। इनमें स्टेट बैंक चौराहा, भोपाल गेट के समीपस्थ क्षेत्र से कटी सुपारी, मुबारकपुर चौराहा से चावल एवं तुअर दाल, बकानिया भौरी क्षेत्र से चिली सॉस एवं ग्रीन चिली सॉस तथा बैरागढ़ - इंदौर रोड स्थित रेस्टोरेंट से दही बड़ा मिक्स, विनेगार एवं गेहूँ के आटा के नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 अंतर्गत लिए गए । सभी सैंपल जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए ।